गया, 21 फरवरी 2025। गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र में वर्ष 1998 में हुई हत्या के मामले में दोषी पाए गए पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही प्रत्येक दोषी पर 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में अनुसंधानकर्ता ने ठोस और गुणवत्तापूर्ण जांच कर सभी साक्ष्य अदालत के समक्ष प्रस्तुत किए थे। वहीं, अभियोजन पक्ष ने प्रभावी ढंग से पैरवी करते हुए गवाहों की समय पर गवाही करवाई, जिससे अदालत ने 19 फरवरी 2025 को दोषियों को सजा सुनाई। सजा पाने वालों में विनोद सिंह, सरयु सिंह, देवन्त सिंह, सुमन्त सिंह और चितरंजन सिंह शामिल हैं, जो सभी गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
0 टिप्पणियाँ