गया, 22 फरवरी 2025। बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर गया में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 22 फरवरी 2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय, गया में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के परिणाम 27 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे। पुलिस सप्ताह के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सृजनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करना है।
0 टिप्पणियाँ