गया, 18 फरवरी 2025। लूट और डकैती के मामलों में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश सतीश मंडल उर्फ बाबा को गया पुलिस ने दो अन्य अपराधियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, 12 बोर का देशी बंदूक, तीन जिंदा कारतूस और 1900 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों अपराधी लूटपाट की योजना बना रहे थे। इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सतीश मंडल अपने साथियों के साथ गुरुआ थाना क्षेत्र के भरौंधा गांव स्थित मंडल पहाड़ी पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की तो तीनों अपराधी पुलिस को देख भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने सशस्त्र बल की मदद से उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतीश मंडल उर्फ बाबा (निवासी उसाबिजा, थाना डोभी, गया), बली मुईया (निवासी पतरकट्टी, थाना शेरघाटी, गया) और संतोष कुमार (निवासी उपकी, थाना कसमा, औरंगाबाद) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक फरवरी को गुरुआ थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक के घर हुई डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस ने इस संबंध में गुरुआ थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार सतीश मंडल उर्फ बाबा के खिलाफ डोभी, इमामगंज, शेरघाटी, बोधगया, गुरुआ, बहेरा, बाराचट्टी और बनगाई थानों में हत्या के प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और लूटपाट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं, संतोष कुमार और बली मुईया के खिलाफ भी गुरुआ, रफीगंज, करमा, कराकट और शेरघाटी थानों में कई आपराधिक मामले लंबित हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाशों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
0 टिप्पणियाँ