गया, 19 फरवरी 2025। गया शहर में वार्ड पार्षद के घर पर हुई मारपीट और गोलीबारी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद किए गए हैं।
घटना 18 फरवरी 2025 की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल पहाड़ी की है, जहां वार्ड नंबर 11 के पार्षद कुंदन कुमार के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से हथियार और खोखे बरामद किए गए, जबकि घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई गई।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की। तकनीकी अनुसंधान और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने उपेंद्र पासवान और सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि आपसी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिन पर पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।
0 टिप्पणियाँ