गया, 20 फरवरी 25। गया पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली सुरेश सिंह उर्फ सुरेश भोक्ता उर्फ लोहा को गिरफ्तार कर लिया गया। सुरेश सिंह पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह धनगाई थाना क्षेत्र के तिलेटांड गांव के जंगल में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी की विशेष टीम ने इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की। तड़के करीब 5 बजे सुरेश सिंह पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। सुरेश सिंह कई जिलों में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि 2022 में औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था, जिसमें उसकी संलिप्तता पाई गई थी। तब से वह फरार था। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से गया और औरंगाबाद जिले में नक्सली गतिविधियों पर रोक लगेगी और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
0 टिप्पणियाँ