गया, 21 फरवरी। पंचानपुर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 15 फरवरी 2025 का है, जब एक व्यक्ति पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया था कि निरंजन कुमार और उसके सहयोगियों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की और विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
इस मामले में पंचानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी निरंजन कुमार और फनटुस कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
0 टिप्पणियाँ