गया, 23 फरवरी 2025। गया पुलिस ने 15 जून 2023 को बुनियादगंज थाना क्षेत्र में पुलिस दल पर हुए हमले के मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस कांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 22 फरवरी 2025 को बुनियादगंज थाना पुलिस ने निरंजन कुमार, निवासी अलीपुर, को गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला 15 जून 2023 का है, जब पुलिस टीम खनजहाँपुर चौक स्थित कब्रिस्तान के पास अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान एक आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस जब उसे थाने ला रही थी, तभी कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया था। इस मामले में बुनियादगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस के अनुसार, अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
0 टिप्पणियाँ