गया, 19 फरवरी 2025। गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 1 फरवरी 2025 की है, जब पीड़ित जगलाल चौधरी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने घर पर मौजूद था, तभी संजय चौधरी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर आरोपी ने लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में दिनांक 1 फरवरी 2025 को वजीरगंज थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई एवं कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय चौधरी, पिता भोला चौधरी, निवासी धुरियावां, थाना वजीरगंज, जिला गया के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ