गया, 22 फरवरी 2025। गया जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 21 फरवरी को कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध रूप से बालू लदे चार ट्रैक्टर और एक हाईवा जब्त किए गए। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अतरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रैक्टर के साथ बबलू यादव को गिरफ्तार किया, जबकि आमस थाना क्षेत्र में शैलेश मंडल को बालू लदे ट्रैक्टर के साथ पकड़ा है। इमामगंज थाना क्षेत्र में दो ट्रैक्टर और गुरुआ थाना क्षेत्र में एक हाईवा को जब्त किया है। पुलिस ने सभी मामलों में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गया पुलिस ने साफ किया है कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर सख्ती जारी रहेगी। ऐसे माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ