गया, 19 फरवरी 2025। गया जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 18 फरवरी को अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया। पंचानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि खनन माफिया चोरी-छिपे अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की कर रही है। इसी तरह, चाकंद थाना क्षेत्र में भी अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ