गया, 8 मार्च 2025। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गया पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 1394 लीटर देशी शराब को जब्त कीया गया है। इस दौरान एक बोलेरो और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। हालांकि, शराब की तस्करी में संलिप्त आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
पहली कार्रवाई फतेहपुर थाना क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लाई जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल से 200 लीटर देशी शराब बरामद हुई।
दूसरी कार्रवाई टनकुप्पा थाना क्षेत्र में हुई, जहां बोलेरो में भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही थी। पुलिस टीम के पहुंचते ही चालक वाहन छोड़कर भाग गया। तलाशी में बोलेरो से 1194 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
0 टिप्पणियाँ