गया, 13 मार्च 2025। डेल्हा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 199.5 लीटर अवैध बियर बरामद की है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह छापेमारी की गई। डेल्हा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोको कॉलोनी स्थित एक घर में अवैध शराब की खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए डेल्हा थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। हालांकि, छापेमारी के दौरान घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में डेल्हा थाने की पुलिस ने जब घर की तलाशी ली, तो वहां से 17 कार्टन में कुल 199.5 लीटर बियर बरामद हुई। इस मामले में डेल्हा थाना में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ