गया, 7 मार्च 2025। गया जिले के परैया थाना क्षेत्र में बीते साल पुलिस पर हुए हमले के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।
घटना 5 नवंबर 2024 की है, जब परैया थाना पुलिस लोदीपुर स्थित मोरहर नदी में डूबे एक बच्चे की तलाश कर रही थी। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और बालू घाट पर लगे पोकलेन मशीन में आग लगा दी थी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जिसके तहत 6 मार्च को बुधन यादव उर्फ उज्जवल कुमार और मुनारिक रविदास को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले इस मामले में एक अन्य आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान जारी है।
0 टिप्पणियाँ