गया, 12 मार्च 2025। गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में बाल कटवाने को लेकर हुए विवाद में हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना के महज 5 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 11 मार्च को पीड़ित अरनव कश्यप ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह इमलियाचक स्थित सैलून में बाल कटवाने गया हुआ था, तभी विक्की कुमार अपने सहयोगियों के साथ शराब के नशे में वहां पहुंचा और पहले बाल कटवाने को लेकर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर आरोपी ने एस्ट्रो (ब्लेड) से वार कर पीड़ित अरनव कश्यप को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रामपुर थाना में मामला दर्ज किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए रामपुर थाना की पुलिस ने 5 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी विक्की कुमार और उसके सहयोगी रंधीर कुमार उर्फ रूद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ