गया, 8 मार्च 2025। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया हैं।
जानकारी के मुताबिक, 7 मार्च 2025 को बहेरा थाना क्षेत्र के मटनमोड़ धीरजा पुल के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बल की मदद से तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ और जांच के दौरान पता चला कि बरामद बाइक चोरी की थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितीश कुमार, गोविंद कुमार और अमित कुमार के रूप में हुई है, जो सभी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
0 टिप्पणियाँ